रुड़की में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों की कार में अचानक आग लग गई। जिसे देख कार सवार लोगों ने खिड़की से निकलकर जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
रविवार दोपहर करीब दो बजे मुजफ्फरनगर के छपार निवासी कार चालक और पांच अन्य लोग रुड़की में एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। जैसे ही वह मंगलौर के पास गंगनहर पटरी पर पहुंचे तो अचानक उनकी कार के बोनट से धुआं निकलने लगा।
आग लगने की आशंका पर चालक ने कार रोक ली। इस बीच देखते ही देखते कार से आग की लपटें निकलने लगी। आग की लपटें देख कार में बैठे सभी लोग बाहर निकल गए और भागकर जान बचाई। सूचना मिलते ही रुड़की से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर कागू पाया।