आज से दो दिन होगी राज्य में पक्षी गणना

राज्य में दो दिन पक्षियों की गणना होगी। उत्तराखंड पक्षी गणना-2024 का कार्य ई-बर्ड संस्था करा रही है। इसमें वन विभाग के अलावा अन्य संगठन सहयोग करेंगे। इसके अलावा बर्ड वॉचर व स्वयं सेवी भी गणना में शामिल होंगे।


बर्ड वॉचर व पक्षियों की गणना के कार्य से जुड़ी अंकिता भट्ट का कहना है कि इस गणना के दौरान राज्य में कितनी प्रजाति के पक्षी हैं, किस स्थान पर उनको देखा गया, कितनी में संख्या में पक्षी दिखे का डेटा एकत्र होगा।
इससे राज्य में पक्षियों की विविधता को और बेहतर ढंग से जानने में मदद मिलेगी। साथ ही कोई अध्ययन करना चाहेगा, तो उसमें इस डेटा से मदद मिलेगी। बर्ड वॉचर ई-बर्ड के एप से पक्षियों संबंधी सूचना को भेज सकेंगे। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से काम करेगा।