परिवहन आरक्षी, आबकारी सिपाही व उप आबकारी निरीक्षक भर्ती के लिए शारीरिक मापजोख परीक्षा 11 जनवरी से पांच परीक्षण केंद्रों पर होगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया, रुद्रपुर के 31वीं बटालियन पीएसी में केवल महिलाओं के लिए मापजोख होगा। इसे अलावा 46वीं बटालियन पीएसी रुद्रपुर, आईआरबी फर्स्ट बैलपड़ाव रामनगर नैनीताल, आईआरबी सेकेंड झाझरा देहरादून (केवल महिला अभ्यर्थी) और 40वीं बटालियन पीएसी हरिद्वार में मापजोख परीक्षण होगा। इनके प्रवेशपत्र रविवार को वेबसाइट पर जारी होंगे।