आबादी की ओर बढ़ते धधकते जंगलो ने बढ़ाई लोगों की धड़कनें

एक दिन पहले कम हुई जंगल की आग फिर से एक विकराल रूप लेने लगी है। आग से प्रभावित जिलों के कुछ इलाकों में तो आग जंगलों को जलाते हुए तेजी से आबादी क्षेत्रों की ओर बढ़ रही है। आग और आबादी के बीच फायरकर्मी और वन कर्मी ढाल बनकर खड़े हैं लेकिन एक जगह आग बुझाई जाती तो दूसरी जगह कहीं न कहीं सुलगते हुए जंगल फिर से जलने लगते हैं। इससे संबंधित क्षेत्र में रहने वाले लोग दहशत में हैं और उस शख्स को कोस रहे हैं जिसकी वजह से जंगलों की आग ने विकराल रूप ले लिया है। लोगों का कहना है कि आग लगाने वाले और लापरवाही बरतने वाले वन विभाग के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।