होली के हुड़दंग में तेज रफ्तार में वाहन चलाने, मारपीट और डूबने के मामलों में विभिन्न जिलों में करीब 14 लोगों की मौत हो गई है और सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं विकासनगर के चकराता में हुड़दंगियों ने एक रेस्टोरेंट को जला दिया।
देहरादून जिले में होली पर कई जगह मारपीट हुईं। विकासनगर के बादामावाला में होली के दिन रेस्टोरेंट में दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष के दो युवकों ने रेस्टोरेंट में आग लगा दी। जिससे पूरा रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया। रायवाला में दो पक्षों में मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं। वहीं, भल्लाफार्म श्यामपुर में कुछ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की।
ऋषिकेश में दो और विकासनगर में एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। वहीं मोतीचूर के पास ऑटो पलटने से युवक और दूधाधारी फ्लाईओवर में कार की टक्कर से स्कूटी सवार किशोरी की मौत हो गई। कई जगहों पर मारपीट और वाहन फिसलने से घायल हुए 50 लोग जिला अस्पताल इलाज कराने पहुंचे है ।
वहीं कुमाऊं के यूएसनगर नगर में होली की शुभकामनाये देने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे बाइक सवार तीन युवकों की कार से टक्कर हो गई। हादसे में दो की मौत हो गई, तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं गदरपुर में जलाशय में नहाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। साथ ही गूलरभोज में नदी मे नहाने गया किशोर डूब गया।