उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों की 30 नवंबर तक सभी छुट्टियां रद्द

त्योहारों के इस सीजन को देखते हुए परिवहन निगम ने सभी अधिकारीयो व कर्मचारियों की 30 नवंबर तक सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे यात्रियों की आवाजाही के हिसाब से बसों का संचालन बढ़ाएं।


परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन एवं तकनीकी दीपक जैन की ओर से मंडल प्रबंधक, उप महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधकों को पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि देहरादून-ऋषिकेश-देहरादून सहित कई मार्गों पर यात्रियों के लिए कम बस उपलब्धता की शिकायत को तत्काल दूर किया जाए। 15 अक्तूबर से शुरू होने होने वाले त्योहारी सीजन को मद्देनजर यात्रियों की आवाजाही बढ़ेगी, जिससे इस समय बस की जरूरत और बढ़ सकती है । उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी डिपो सहायक महाप्रबंधक लोकल मार्गों की निर्धारित बस सेवाओं की समीक्षा करें। यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर बस रिशेड्यूल कर अतिरिक्त बस संचालन करें।डिपो के सभी अधिकारी बस संचालन पर पूरा ध्यान दें और आकस्मिक निरीक्षण सुनिश्चित करें।