केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर ने किए श्री बदरी-केदार के दर्शन

केंद्रीय पंचायतीराज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल परिवार के साथ बदरी-केदार के दर्शन को पहुंचे । उनके साथ मुंबई के सांसद मनोज कोटक भी थे। केंद्रीय मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल सुबह आठ बजे हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे। बीकेटीसी के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री मोरेश्वर व सांसद मनोज ने बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
इसके बाद उन्होंने श्रद्धालुओं से बातकर यात्रा की जानकारी ली। केदारनाथ के बाद वह बदरीनाथ पहुंचे। यहां बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। साथ ही उन्हें भगवान का प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट किए गए।