केदारनाथ में हुए चढ़ावे की गिनती के लिए बना ग्लास हाउस

केदारनाथ धाम में कई दानदाता भारी रकम चढ़ावे के रूप में चढ़ाते हैं तो कोई अपनी मनोकामना पूरी होने पर बहुमूल्य भेंट बाबा केदार को अर्पित करता है। बाबा के धाम में आने वाले चढ़ावे में पारदर्शिता के लिए यहां पर एक दानीदाता ने ग्लास हाउस बनाने में सहयोग किया है।

केदारनाथ धाम में आने वाले चढ़ावे व दान की गिनती आज से शीशे के पारदर्शी कक्ष में शुरु की जाएगी  इसके लिए श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने एक श्रद्धालु के सहयोग से पारदर्शी ग्लास हाउस बनवाया है।
सोमवार को धाम में बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना के बाद शीशे से निर्मित पारदर्शी गणना कक्ष शुभारंभ किया गया। बीकेटीसी के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी व श्री केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी की उपस्थिति में इस ग्लास हाउस का शुभारंभ किया गया।