पुलिस व गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार

देहरादून के सहसपुर में गुरुवार को पुलिस और गौ तस्करों की मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से बदमास घायल हो गया। वहीं, उसके अन्य साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।


जानकारी के अनुसार सुबह पुलिस चेकिंग के दौरान धर्मावाला चेक पोस्ट में रोके जाने पर दोनों अभियुक्त मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद पीछा करने पर घिरता देख एक आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी । जिसमे आत्मरक्षा के चलते में पुलिस ने जबाबी फायर किया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
पुलिस टीम ने बताया , दोनों आरोपी मुज्जमिल पुत्र अशलम निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून (घायल) और उजैफ उर्फ जैद पुत्र रहीश यूपी एक दिन पहले गौकशी की घटना में शामिल थे। पूछताछ में दोनों के नाम सामने आएथे। इसके बाद से ही पुलिस ने दोनों की तलाश में थी ।