चमोली में नारायणबगड़ से आगे वाहन खाई में गिरा, हादसे में एक की मौत, चार लोग घायल

चमोली में नारायणबगड़ से लगभग तीन किलोमीटर आगे लेगुना में एक वाहन सड़क से अनियंत्रित होकर करीब 15 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में पांच लोग सवार थे।एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर 108 के माध्यम से घायलों को नारायणबगड़ अस्पताल ले जाया गया।