दबंगों ने कार पर बरसाए तलवार और डंडे… डर से परिवार ने खुद को घर में कैद कर बचाई जान

रुद्रपुर के आदर्श कालोनी वार्ड 29 में आधा दर्जन लोगों ने एक घर में घुसकर हमला करने का प्रयास किया। घटना के दौरान आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी कार को तलवार और डंडों बरसाकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।


आदर्श कालोनी निवासी गुलशन ने बताया कि बुधवार की रात करीब नौ बजे वह घर पर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौजूद थी। तभी पड़ोस के एक व्यक्ति ने घर में घुसकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर चला गया। और कुछ समय बाद कुछ अन्य लोगों के साथ तलवार और धारदार हथियार लेकर वापस आया। आरोपियों ने घर में घुसकर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन परिवार ने मुख्य गेट बंद कर खुद को बचा लिया।
इस दौरान आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी कार को हथियारों से वार कर क्षतिग्रस्त कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना के बाद से
परिवार के लोग दहशत में हैं।