दिन दहाड़े युवक पर चाकुओं से किए वार, गला रेतकर की निर्मम हत्या, हत्या कर किया सरेंडर

ईद के दिन मंगलौर कस्बे के मोहल्ला पठानपुरा में एक युवक की सरेराह चाकुओं से गोदकर और गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हत्या करने वाला युवक मृतक से किसी पुरानी रंजिश के चलते बदला लेना चाहता था।
घटना के तुरंत बाद आरोपी ने स्वयं थाने जाकर अपना जुर्म कबूल कर सरेंडर कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद सुयाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है की आरोपी अपने बेटे की मौत का बदला लेना चाहता था। बताया गया है कि आरोपी के पुत्र की एक वर्ष पूर्व नहर में डूबकर मौत हुई थी। उस मामले में मृतक का नाम भी दर्ज हुआ था। आरोपी मोहल्ला पठानपुरा निवासी रियासत ने अपने पड़ोस में रहने वाले साहिल की हत्या की है।