दिल्ली से छह पर्यटकों के दल के साथ मसूरी घूमने आए बुजुर्ग की अचानक तबीयत खराब हो गई। साथ के लोग उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए निकले, लेकिन करीब पौन घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे।जिसके वजह से बुजुर्ग की मौत हो गई।
मृतक के रिश्तेदार अर्जुन कपूर ने बताया कि दिल्ली से उनके चाचा 62 वर्षीय कमल किशोर टंडन अन्य रिश्तेदारों के साथ मसूरी घूमने आए थे। वह लाइब्रेरी क्षेत्र में ठहरे थे। बृहस्पतिवार को उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई। रिश्तेदारों का कहना था की बारिश और ठंड के कारण संभवत हार्टअटैक आया था।
उन्होने एंबुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन देहरादून से एंबुलेंस के मसूरी आने में काफी वक्त लग सकता था तो वह उन्हें अन्य वाहन से लेकर चले गए, लेकिन करीब पौन घंटे तक वह जाम में फंसे रहे। जब तक अस्पताल पहुंचे कमल किशोर का निधन हो गया।
परिजनों का कहा कि पुलिस ने उनकी मदद तो की, लेकिन जाम बहुत ज्यादा था। शासन-प्रशासन को पर्यटकों के लिए अस्पताल, मेडिकल सुविधा का भी प्रचार करना चाहिए। होटलों में मेडिकल किट होनी चाहिए। कहा कि भारी वाहनों को किंग्रेग से ऊपर नहीं आने देना चाहिए।