पटेलनगर क्षेत्र में घर से लाखों के गहने व नकदी चोरी

मामला देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में पड़ते चंद्र परिसर कालोनी का है। चोरों ने घर के ताले तोड़कर लाखों रुपये के गहने व नकदी चोरी कर ली। शिकायतकर्ता अजय तेशवर ने बताया कि 10 सितंबर को वह परिवार सहित अपने घर कनखल हरिद्वार गए थे। जब वे वापस देहरादून अपने घर पहुंचे तो देखा की घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है और साथ ही बेडरूम में रखी अलमारी में से उनकी पत्नि के लाखों रुपये के गहने चोरी हो रखे थे।