स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में चयनित ग्राम प्रधानों ने शहर के तांबाखाणी में कूड़े का निस्तारण नहीं होने पर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल के हाथों से सम्मान लेने से इन्कार कर दिया। बाद में एडीएम तीर्थपाल सिंह ने प्रधानों को सम्मानित किया। वहीं ग्राम प्रधानों ने पालिकाध्यक्ष द्वारा दिलवाई स्वच्छता की शपथ भी नहीं ली।
रविवार को जिला मुख्यालय में वृह्द स्तर पर 22 स्थानों पर 10 से 11 बजे तक सफाई अभियान चलाया गया। वहीं ज्ञानसू के रिवर फ्रंट पार्क में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में चयनित ग्राम पंचायतों के प्रधानों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भटवाड़ी ब्लाॅक से चयनित ग्रामप्रधान सम्मान लेने पहुंचे लेकिन यहां बाड़ाहाट (उत्तरकाशी) के पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल को मुख्य अतिथि बनाने पर कुछ ग्राम प्रधानों ने नाराजगी जताई।
प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप सिंह रावत ने कहा कि शहर में बढ़ती गंदगी से लोग परेशान हैं। तांबाखाणी सुरंग के बाहर पसरे कूड़े से महामारी फैलने का खतरा बना है। ऐसे में पालिकाध्यक्ष के हाथों सम्मान कोई औचित्य नहीं है। ग्राम प्रधानों ने शांतिपूर्वक ढंग से सम्मान लेने पर इन्कार किया तो बाद में एडीएम तीर्थपाल सिंह ने उन्हें सम्मानि