पीएम मोदी के दौरे से पूर्व सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पिथौरागढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकाप्टर से पिथौरागढ़ सभी व्यवस्थाओं व सभी तय्यारियों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने नैनीसैनी एयरपोर्ट से लेकर स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित सभा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियों को लेकर चल रही सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी रीना जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पीएम के दौरे से पिथौरागढ़ को बड़ी पहचान मिलेगी। यहां से घंटाकरण स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए।