हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे पूर्व सीएम हरीश रावत की फोर्च्यून गाड़ी डिवाईडर से टकरा गई। हादसे में पूर्व सीएम हरीश रावत घायल हो गए। जबकि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पूर्व सीएम रावत को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर हायर सेंटर रेफर किया गया।
सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी अपनी गाड़ी से पूर्व सीएम रावत को काशीपुर के केवीआर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पूर्व सीएम रावत का इलाज चला। इलाज के बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
दुर्घटना की खबर मिलते ही उनका हालचाल जानने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, हरेंद्र सिंह लाडी, मनोज जोशी, विमल गुड़िया, मुशर्रफ हुसैन, संदीप सहगल, संजय चतुर्वेदी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, गीता चौहान, इंदुमान, उमेश जोशी , ब्रह्मपाल सिंह, अब्दुल कादिर, मनोज पंत आदि पहुंचे थे।