पैरामिलिट्री जवान के बैंक से 55 लाख गायब, खुलासे से उड़े होश

पैरामिलिट्री के जवान के खाते मे जमा 55 लाख रुपये खाते से गायब हो गए। जवान का आरोप है कि बैंक के ही कर्मचारी ने किसी से मिलकर यह ठगी की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीडित ने अपने परिवार के लिए प्लॉट खरीदने के लिए अपने वेतन से बचाई गई धनराशि खाते में जमा कर रखी थी।


जब उसने अपने मोबाइल से कुछ पैसे ट्रांसफर किए तो उसे पता चला कि उसके खाते में 1851 रुपये बचे है। बाकी रुपये खाते से गायब हैं। पीड़ित जब ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर आया और बैंक से स्टेटमेंट निकलवाई तो मैनेजर ने पीड़ित को बताया कि उसका पैसा कंपनियों में ट्रांसफर हुआ हैं। उसके खाते में 21 लाख रुपये बचे हैं। जब वह 21 नवंबर 2023 को फिर से बैंक में गया तो यह रुपये भी अन्य खाते में ट्रांसफर हो गए।

जब उसने बैंक मैनेजर से रुपयों के गायब होने के बारे में पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि बैंक कर्मचारी व अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने उसके खाते से यह रुपये निकाले हैं। मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। खाते से रुपये कैसे निकाले गए। किसके खाते में यह रुपया ट्रांसफर हुआ है। इसकी जानकारी की जा रही है। मामले में बैंक कर्मचारी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।I