प्रदेश में जैविक खेती, फूड प्रोसेसिंग और वाइनरी में निवेश करेगा जर्मनी

उत्तराखंड में जैविक खेती, कृषि और बागवानी उत्पादों पर आधारित फूड प्रोसेसिंग यूनिट, वाइनरी के लिए अब जर्मनी निवेश करेगा। जिसके लिए जल्द ही जर्मनी के निवेशक उत्तराखंड आएंगे। बुधवार को जर्मनी के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की। इस दौरान भारत-जर्मनी के बीच औद्योगिक संबंध बढ़ाने के लिए निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की गयी। जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल ने जैविक खेती, फूड प्रोसेसिंग समेत अन्य उद्योगों में सहयोग, उत्तराखंड को कृषि क्षेत्र में वैश्विक पहचान दिलाने का भरोसा दिया।