प्रदेश में भारी बारिश के चलते आज सभी हिस्सों में बारिश का यलो अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया की 18 जुलाई को प्रदेशभर के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं, कुछ इलाकों में बिजली चमकने के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश होने के आसार हैं।
वहीं, सुबह बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे झरझर गार्ड के पास मलबा आने से बंद हो गया है । साथ ही गंगोत्री हाईवे मनेरी डैम के पास मलबान से बंद है। उधर, भटवाड़ी विकासखंड के जखोल गांव में नाला उफान पर आने और भूसखलन से खेती को नुकसान हुआ है। वहीं, एक टैंपो पलटकर गहरी खाई में जा गिरा। उधर, बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग और छिनका में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से बाधित हो गया है। जिससे तीर्थयात्रियों व स्थानिय लोगो का जमावड़ा लग गया है। एनएचआईडीसीएल की ओर से हाईवे को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है।
प्रदेश में भारी बारिश के बाद बंद हुई सड़कों को खोलने के लिए सोमवार को 232 जेसीबी मशीनों को लगाया गया, लेकिन पूरे दिन की मेहनत के बाद भी केवल 100 सड़कों को खोलने में ही कामयाबी मिल पाई है । अभी भी 275 सड़कें बंद हैं।