बढ़ती गर्मी के साथ शुरू हुआ जंगलो में आग लगने का सिलसिला, ओडर-लिंगड़ी के बाद अब सरकोट के जंगल धधक उठे

ओडर-लिंगड़ी के जंगलों के बाद अब सरकोट के जंगल में अचानक आग लग गई। हवा के साथ आग तेजी से क्षेत्र में फैली जिससे काफी मात्रा में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

बीते दो दिनों से ओडर-लिंगड़ी के जंगल में लगी आग को विभाग और ग्रामीणों ने बमुश्किल बुझाया था लेकिन अब शनिवार रात को सरकोट के जंगल में अचानक आग लग गई। बदरीनाथ वन प्रभाग के रेंज अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि शरारती तत्वों की ओर से सरकोट के जंगल में आग लगाई गई है। आग बुझाने का प्रयास जारी है। शीघ्र आग बुझा दी जाएगी।