उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिसकी वजह से कृषि भूमि, सड़क, पुल समेत सार्वजनिक संपत्ति को बहुत नुकसान पहुंचा है। प्रदेश में अब तक बारिश के चलते 637 करोड रुपए की क्षति आंकलित की गई है जिसमे कि आगे भी वृद्धि हो सकती है।
मानसून सीजन इस बार भारी गुजर रहा है। 15 जून से अब तक आपदा में 60 व्यक्तियों की जान गई है, जबकि 17 लापता हैं। 7694 पशु भी काल-कवलित हुए हैं। इसके अलावा कृषि भूमि, सड़कों, पुलों, बागानों आदि को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
डॉ. सिन्हा ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से आगे भी राज्य के तमाम क्षेत्रों में वर्षा की चेतावनी जारी किए जाने के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।