बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथियां तय कर दी हैं। सभी नामांकन 22 से 27 मार्च के बीच होंगे। सभी प्रत्याशियों के नामांकन के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे। 22 मार्च को अल्मोड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसी दिन हरिद्वार के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत रुड़की से ऑनलाइन नामांकन पत्र भरेंगे। इसके बाद 23 मार्च को वह ऑफलाइन भी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।