बीती रात हरिपुरकलां में एक खाली प्लाट में शौच करने को लेकर एक पक्ष में दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमें गम्भीर चोट लगने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं एक युवक व एक महिला घायल है, दोनो का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले में पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हरिपुरकलां में मायच्छ आश्रम के निकट रहने वाले रितेश गुप्ता ने तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि बीती रात आश्रम के पास पड़े खाली प्लाट में वह शौच करने खड़े हुए। तभी बगल की दुकान के संचालक ने उनके साथ अभद्रता की। और कहासुनी के बीच पड़ोसीयो ने उन पर घर मे घुसकर लाठी डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने में रितेश गुप्ता की 62 वर्षीय माता मीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।