बॉलीवुड सिंगर समापन समारोह की बढ़ाएंगे शान, पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह

उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस समापन समारोह में मशहूर बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह व उत्तराखंड की लोक गायिका श्वेता मेहरा और दिगारी ग्रुप इस समारोह की शान बढ़ाएंगे। खेल मंत्री रेखा आर्या ने रायपुर स्थित खेल सचिवालय में राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक की।


खेल मंत्री आर्या ने कहा कि आमतौर पर राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह का कार्यक्रम मात्र औपचारिकता जैसा होता है, लेकिन उत्तराखंड में ऐसा नहीं होगा। यहां राष्ट्रीय खेलों का आयोजन जिस तरह से शानदार तरीके से हो रहा है, उसी तरह से समापन समारोह को भी यादगार बनाया जाएगा। खेल मंत्री आर्या ने बताया कि शुभारंभ कार्यक्रम में कुछ वजहों से यातायात जाम की समस्या उतपन्न हुई थी, उसके अनुभव से सबक लेते हुए गौलापार स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक के इंतजाम दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या के संबोधन भी होंगे। समापन समारोह में राष्ट्रीय खेलों का ध्वज अगले मेजबान राज्य को सौंपा जाएगा। खेल मंत्री ने बताया कि समापन समारोह में भी मलखंब और योगासन की विशेष प्रस्तुति होगी।