भगत सिंह चौक के पास दो कारों में अचानक आग लगने से मचा हड़कंप

हरिद्वार के भगत सिंह चौक के पास अचानक दो कारों में आग से हड़कंप मच गया। कुछ देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आस पास के लोगो के अनुसार, कारों के पास ही कूड़े का ढेर पड़ा हुआ था, जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें धीरे-धीरे फैलते हुए पास खड़ी कारों तक पहुंच गईं, जिससे दोनों गाड़ियों ने आग पकड़ ली और धू-धू कर जलने लगीं।


घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पाया गया। हालांकि तब तक दोनों कारें पूरी तरह से खाक हो चुकी थीं। मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। गनीमत यह रही कि घटना में किसी व्यक्ति को हानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना नगर निगम और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही की ओर इशारा करती है, क्योंकि सड़क किनारे खुले में पड़ा कूड़ा और लापरवाही से लगी आग ऐसे हादसों को न्यौता दे रही है।