मलारी हाईवे के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान से BRO का 52 फीट लंबा पुल टूटा

चमोली जिले के मलारी हाईवे के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान से बीआरओ का 52 फीट लंबा पुल टूट गया है । जिसकी वजह से सीमावर्ती इलाकों में आवागमन बंद हो गया है। भाप कुंड के समीप पनघटी नाले के ऊपर बना बीआरओ का 52 फीट लंबा पुल गिरने से आवाजाही की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। 52 फिट लम्बा यह पुल जिले के सीमांत क्षेत्र नीति घाटी को जोड़ता था। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के लिए भी यह महत्वपूर्ण पुल था। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मौके पर पहुंचकर वैली ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
चमोली में ही पांच मार्च को चट्टान टूटने से गोविंदघाट में बना मोटर पुल ध्वस्त होकर अलकनंदा नदी में समा गया था। इसके साथ ही पुलना गांव, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। वहीं मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है।