युवक ने जोशियाड़ा झूला पुल से भागीरथी नदी में लगाई छलांग, क्विक रिस्पांस टीम द्वारा बची जान

उत्तरकाशी में गुरुवार को एक युवक ने जोशियाड़ा झूला पुल से भागीरथी नदी में कूदकर नदी में छलांग लगा दी । जब आस पास के लोगों ने उसे देखा तो तुरंत इसकी सूचना आपदा प्रबंधन विभाग को दी। जिसके बाद क्वविक रिस्पांस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सुरक्षित बाहर निकला।


जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर दो बजे की बताई जा रही है। सौरभ शाह पुत्र(21) भूपति शाह वर्ष, ग्राम कुरोली, बाड़ाहाट, उत्तरकाशी जोशियाड़ा झूला पुल के पास पहुंचा था। तभी उसने अचानक से भागीरथी नदी में छलांग लगा दी। आपदा प्रबंधन विभाग की क्वविक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी टीम) ने व स्थानीय लोगों ने उसको सुरक्षित निकाला। युवक के परिवार वालों का कहना है कि युवक का मानसिक संतुलन कुछ खराब है। जिसके साथ ही वह बेरोजगारी से भी परेशान रहता है ।