फिरोजाबाद के डीएवी इंटर कॉलेज के मुख्य लिपिक सुरेशचंद्र गौतम की हत्या का खुलासा हो गया है । युवक का शव 23 सितंबर की रात को सादाबाद-जलेसर मार्ग पर नगला ब्राह्मण की मढ़ैया की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर लहूलुहान हालत में मिला था। पुलिस ने हत्या के सिलसिले में एक महिला और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मुख्य लिपिक की हत्या साथी अध्यापक ने शराब पिलाने के बाद की थी।
सीओ सादाबाद ने बताया कि 23 सितंबर को चौकीदार व अन्य व्यक्ति की सूचना पर लावारिस शव बरामद किया गया। मरने वाले के सिर पर चोट के निशान थे। इस मामले में थाना सहपऊ में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। शव की शिनाख्त की गई। वह डीएवी इंटर कॉलेज फिरोजाबाद में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण किसी भारी लोहे की वस्तु से सिर पर चोट पहुंचाना आया था।