कोटाबाग के सहायक खंड विकास अधिकारी (एबीडीओ) ने तेज कार से तीन किशोरियों को रौंद दिया, हादसे एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। बताया रहा है की किशोरियां मेले से पैदल घर लौट रहीं थीं। पुलिस ने बताया की चालक नशे में धुत था। दुर्घटना को अंजाम देकर चालक तेजी से कार भगा ले गया, लेकिन एक किमी आगे गुरड़ी नाले के पास कार पहाड़ी (भीड़े) से टकरा गई
हादसे में जान गंवाने वाली माही (14) कोटाबाग क्षेत्र के गांव नाथूनगर निवासी है। वह अपनी बड़ी बहन कनक (17) और गांव में रहने वाली अपनी सहेली ममता (15) के साथ कोटाबाग क्षेत्र में लगे उत्तरायणी मेले से पैदल लौट रही थी।
पुलिस के अनुसार, रामदत्त बीआरसी के पास हल्द्वानी की ओर जाती तेज रफ्तार कार ने तीनों लड़कियों को चपेट में ले लिया जिससे वे घायल हो गईं। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान माही की मौत हो गई। इस बीच डॉयल 112 से दी गई सूचना पर चौकी वहां पहुंचे । पुलिस के मुताबिक, हल्द्वानी के लोहरियासाल ऊंचा पुल निवासी वाहन चालक भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह कोटाबाग का सहायक खंड विकास अधिकारी है। मेडिकल परीक्षण में उसके नशे में होने की पुष्टि हुई है। इधर, अन्य दो बालिकाओं को मुखानी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों को आईसीयू में रखा गया है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।