सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में 220 चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए। जिसके बाद सीएम धामी ने सभी अधिकारियो को कहा कि सभी मेहनत और ईमानदारी से काम करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इन चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति से तत्काल चिकित्सा सेवाओं और कर्मचारियों की दक्षता में सुधार होगा। सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने पर केंद्रित है। इन 220 मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्ति के बाद प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को तत्काल चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी। साथ ही कर्मचारियों की दक्षता में भी सुधार होगा।
बता दें कि सीएम के नेतृत्व में पिछले चार वर्षों में रिकॉर्ड 24000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। सीएम धामी ने कहा कि नकल विरोधी कानून लाने के बाद पारदर्शी तरीके से राज्य में प्रतियोगी परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं।