सुनकुडी गांव पास सड़क से नीचे खाई की तरफ पलटी बस, गनीमत रही की बड़ा हादसा होते होते टल गया

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते होते बच गया । हादसे में सुनकुंडी गांव के पास रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई की तरफ पलट गई। बस को गिरता देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा है की बस में 30 यात्री सवार थे गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हलांकि हादसे में सात लोग घायल हुए हैं। जिनका उपचार चल रहा है। वहीं, अन्य यात्री सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार, बस सुबह जखोल से देहरादून जा रही थी। इसी बीच बस सुनकुंडी गांव के पास अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे की ओर उतर गई और नीचे बने चबूतरे पर अटक गई।