ऋषिकेश : कोतवाली पुलिस ने लक्ष्मण झूला रोड से स्कूटी चुराने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार, ऋषिकेश निवासी सागर सिंह ने बीते शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके अनुसार चंद्रेश्वर नगर पुल के पास से अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी स्कूटी चुरा ली है। बस टर्मिनल कंपाउंड ऋषिकेश के पास से रजत निवासी बाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश और राकेश बिंद को गिरफ्तार कर लिया है।