यूपीसीएल प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने अग्रिम आदेश तक स्मार्ट मीटरों के बिल पूर्व की भांति ही उपभोक्ताओं को दिए जाने के निर्देश दिए है । साथ ही सरकारी कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने का लक्ष्य 31 मार्च तक प्राप्त कर करनेे का भी निर्देश दिया गया है ।
यह निर्देश प्रबंध निदेशक ने स्मार्ट मीटर स्थापना की प्रगति और शतप्रतिशत राजस्व वसूली समीक्षा बैठक में ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दिए है । उन्होंने अधिकारियों को सभी उपभोक्ताओं को बिल समय से प्राप्त कराने के अलावा जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर तथा ईमेल उपलब्ध है उन्हें फिजिकल बिल के साथ-साथ एसएमएस व ई-मेल द्वारा भी बिल मिलने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने को कहा।