हरिद्वार में आपदा प्रभावितों को मिलेगा मुआवजा

उत्तराखंड में भारी बारिश से सबसे ज्यादा अगर कोई क्षेत्र प्रभावित रहा तो वो है हरिद्वार। यहां लगातार हो रही बारिश से यहां कई गांव प्रभावित हैं। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार जिले में यदि किसी आपदा प्रभावित को मुआवजा राशि नहीं मिली है तो इसका जल्द भुगतान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के अध्यक्ष संजीव तोमर के नेतृत्व में उनसे मिलने आए प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया। जिसमे मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि जिले में अभी कुछ आपदा प्रभावितों को मुआवजा राशि नहीं मिली है। साथ ही अतिवृष्टि से फसलों को पहुंची क्षति का आकलन कराकर किसानों को क्षतिपूर्ति देने का आग्रह किया।