ऋषिकेश  महापौर ने क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

बीते दिनों नगर क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के कारण उपजे हालात का महापौर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों को राशन किट का वितरिण भी किया । नगर निगम प्रशासन की ओर से अत्यधिक वर्षा प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की यथासंभव मदद की जा रही है।


इसी क्रम में महापौर अनीता ममगाईं ने शहर के वर्षा प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों का हालहाल जानने के साथ ही उन्हें राशन की किट वितरित की। उन्होंने प्रभावितों से मिलकर उन्हें विश्वास दिलाया कि मुश्किल वक्त मे प्रदेश सरकार व निगम प्रशासन  उनके साथ है।
महापौर ने बताया कि फोरी राहत के तौर पर प्रदेश सरकार की ओर से प्रभावित परिवारों को पांच हजार की मदद के साथ राशन किट भिजवा दी गई थी।