ऋषिकेस के परमार्थ निकेतन पहुंचीं पीटी उषा 

एथलीट पीटी उषा सपरिवार परमार्थ निकेतन पहुंचीं। जहाँ परमार्थ गुरुकुल के आचार्यों और ऋषिकुमारों ने पुष्पवर्षा और शंख ध्वनि से उनका अभिनंदन किया। उन्होने गंगा तट पर वेद मंत्रों के पाठ के साथ मां गंगा का पूजन और अभिषेक कर आशीर्वाद लिया।

एथलीट पीटी उषा ने कहा कि परमार्थ निकेतन में आध्यात्म और सेवा का अद्भुत संगम हैं। साथ ही उन्होंने परमार्थ निकेतन की ओर से वैश्विक स्तर पर किए जा रहे पर्यावरण और मानवता की सेवा कार्यों की सराहना की।