पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में जंगली मशरूम खाने से नानी व नातिन की मौत हो गई हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर 48 घंटे में रिपोर्ट तलब की है।स्वास्थ्य महानिदेशक ने जंगली मशरूम खाने से नानी व नातिन की मौत मामले को गंभीर व संवेदनशील मानते हुए तत्काल जांच के आ
देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन कर दी है। यह समिति 48 घंटों के भीतर जांच रिपोर्ट महानिदेशालय को सौंपेगी।
जांच समिति में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक की अध्यक्षता में बनाई गई है । समिति में फिजिशियन डॉ. एससी रजबार, निश्चेतक डॉ. हेमंत शर्मा शामिल हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक ने समिति को निर्देश दिये है की यदि जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही, चिकित्सा प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाया जाता है तो दोषियों के विरुद्ध कठोर विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।