झांसी-कानपुर हाईवे पर चिरगांव के गुलारा गांव के पास गुरुवार शाम शराब के नशे मे धुत्त चालक ने पैदल जा रही आठ महिलाओं को कुचल डाला। जिसमे से तीन महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि पांच महिलाओं को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। जहां महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया है। पुलिस के अनुसार कार चालक नशे में था। उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
हादसे मे सरोज (28) पत्नी महेश एवं सुमन (34) पत्नी चंद्रशेखर बोनट में फंस गईं थी लेकिन, कार ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी जिस वजह से गाडी उनको करीब 100 मीटर तक घसीटती ले गई। इस वजह से दोनों की मौके पर मौत हो गई, जबकि घायल हो जाने से छह महिलाओं को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रिंकी (35) पत्नी राजू दोहरे की मौत हो गई।