टेंट में सो रहे मजदूरों पर गिरा मलबा, हादसे में एक की मौत व एक घायल

बदरीनाथ हाईवे पर मारवाड़ी पुल के पास टेंट में सो रहे मजदूरों पर मलबा आ गिरा। जिसके साथ ही मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक मजदूर घायल हो गया है । जबकि दो मजदूरों ने भागकर जान बचाई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती कराया।


बदरीनाथ हाईवे पर इन दिनों चौड़ीकरण का काम चल रहा है और मजदूर काम में जुटे हैं। सोमवार रात को मारवाड़ी पुल के पास नेपाली मजदूर अस्थायी टेंट में सो रहे थे। तभी यहां पहाड़ी से मलबा आ गिरा और दो मजदूर दब गए जबकि दो ने भागकर जान बचाई। रात करीब डेढ़ बजे जोशीमठ कोतवाली को दुर्घटना की सूचना मिली। तुरंत एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे दोनों नेपाली मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है।