देहरादून हवाई अड्डे को किया गया ग्रीन एनर्जी लेवल-2 से सम्मानित


देहरादून एयरपोर्ट को ग्रीन एनर्जी लेवल-2 का दर्जा प्राप्त हुआ है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की ओर से एयरपोर्ट पर कार्बन एक्रीडिटेशन कार्यक्रम के तहत देहरादून हवाई अड्डे को यह दर्जा मिला है।

इस कार्यक्रम में एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसआई) एयरपोर्ट के लिए वैश्विक कार्बन प्रबंधन है। जो कि कार्बन फुटप्रिंट को नापने की मान्यता देती है। इसके साथ ही कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को प्रतिबंधित करने या कम करने के लिए हवाई अड्डे की ओर से किए गए प्रयासों को स्वतंत्र रूप से आकलन कर मान्यता देती है।

साथ ही एसीआई की ओर से हवाई अड्डे को अपने यहां बेहतर तरीके से होने वाले कार्बन उत्सर्जन के प्रबंधन के लिए दिया जाने वाला सबसे उच्च वैश्विक मानक है।