हल्द्वानी के नया बाजार में रविवार रात को भीषण आग्निकांड हो गया। हादसे में चार दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थी , लेकिन आग बेकाबू होती गई । मौके पर नगर निगम की जेसीबी को भी बुलाया गया। आग लगती देख बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, घटना रात करीब आठ बजे की है। सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड लगभग 8:40 बजे यहां पहुंची। तब तक आग ने चार दुकानों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था। बताया जा रहा है कि एक जूते की दुकान, एक अटैची की दुकान, एक कपड़े की और साथ में गांधी आश्रम भी स्वाहा हो गया।
हल्द्वानी नया बाजार में दुकानों में लगी आग के दौरान घटनास्थल से मात्र 200 मीटर दूर फायर हाइड्रेंट नहीं चला। फायर हाइड्रेंट नहीं चलने से दिवाली में हुई संयुक्त जांच सवालों के घेरे में हैं। लोगों का आरोप है कि फायर हाइड्रेंट चलता तो दुकान मालिकों को 50 लाख से अधिक का नुकसान नहीं उठाना पड़ता।
बाजार क्षेत्र में फायर हाइड्रेंट हैं। दिवाली के समय स्थानीय प्रशासन, फायर ब्रिगेड और जल संस्थान की टीम ने फायर हाइड्रेंट का संयुक्त निरीक्षण किया था। टीम ने उस समय रिपोर्ट जारी की थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि बाजार क्षेत्र के फायर हाइड्रेंट सही हैं, लेकिन रविवार को जब बाजार क्षेत्र में आग लगी तो फायर हाइड्रेंट काम नहीं आए जबकि घटनास्थल से वह मात्र 200 मीटर दूर था।
लोगों का आरोप है कि फायर टेंडर को पानी भरकर लाने में आधा घंटे का समय लग गया। कहा कि जब फायर टेंडर खाली हुए तो आग और भड़क गई। कहा कि फायर हाइड्रेंट सही होते तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।