निरंजनी अखाड़ा परिसर में बने कमरे के AC में अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी आग

नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी परिसर में बुधवार को अचानक एक कमरे में आग लग गई। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालाँकि आग से अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया।
अग्निशमन विभाग के अनुसार, बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी मायापुर परिसर में एक कमरे में आग लग गई है। सूचना पर एक टीम मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि कमरे में लगे एयर कंडीशनर (एसी) में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी थी। आग के चलते कमरे में भारी मात्रा में धुआं भर गया, जिससे स्थिति गंभीर हो गई।
फायर कर्मियों ने आग और धुएं पर नियंत्रण पाने का प्रयास शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझा दिया गया और उसे अखाड़ा परिसर के अन्य हिस्सों में फैलने से रोक लिया गया। एफएसओ बीरबल सिंह ने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।