बेटों ने अपने पिता को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद शव को जलाया

केदारघाटी के बेडूला गांव में बेटों ने अपने पिता की हत्या कर दी है जिसके बाद उन्होंने शव को भी जला दिया है। इस वारदात के बाद से हर कोई घटना से स्तब्ध है। आखिर दोनों बेटों ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची । मामला आज सुबह का बताया जा रहा है।


बेडूला गांव के बलवीर सिंह (52) के दो पुत्र है। पुत्रों ने बुधवार रात्रि को अपने पिता के साथ मारपीट कर उनकी हत्या कर दी थी। जिसके बाद बृहस्पतिवार सुबह दोनों बेटे ने अपने पिता के शव को नदी किनारे जला दिया। नदी किनारे उठता धुंआ देखकर कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे, तो दोनों उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है की आरोपी बेटों में से एक मुंबई में नौकरी करता है और तीन दिन पूर्व ही घर आया था। दोनों का कहना है कि उनके पिता बचपन में उन्हें बहुत बेरहमी से पीटते थे, जिस कारण वह पिता को पसंद नहीं करते थे।