कस्बे में चोरों ने सराफा की दुकान में सेंध लगाकर लाखों रुपये कीमत के सोने और चांदी के जेवरात साफ कर दिये है । दुकान में रखी आलमारी तोड़ने में चोर असफल रहे। अन्यथा और बड़ा नुुकसान हो सकता था। चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मंगलौर कस्बे के मोहल्ला कायस्थान निवासी मुकेश वर्मा की कस्बे में डाट बाजार के पास सराफ की दुकान है। शनिवार की शाम दुकान बंद कर वह घर चले गये। शनिवार की देर रात को चोरों ने कोहरे का फायदा उठाते हुए पहले खाली पड़ी दुकान में सेंध लगाई। इसके बाद इस खाली दुकान में बैठकर सराफा की दुकान में सेंध लगाकर अंदर दाखिल हुए।
चोरों ने दुकान में रखे पुरानी चांदी एवं सोने के जेवरात तथा अन्य सामान समेत करीब लाखों का माल समेट लिया। इसके बाद चोरों ने दुकान में रखी एक बड़ी आलमारी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे असमर्थ रहे। जिसके चलते इसमें रखा कीमती सामान चोरी होने से बच गया। माल समेटने के बाद चोर बड़े आराम से फरार हो गये। रविवार की सुबह जब कारोबारी दुकान पर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन शुरू की। पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।