ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित गोविंदपुरी घाट पर गंगनहर में नहाते समय एक युवक साथी से वीडियो बनवाने लगा और रेलिंग पार करते हुए आगे पहुंच गया। जिसके बाद वह पानी के तेज बहाव में आकर डूब गया। जिसके बाद युवक का शव पथरी पावर हाउस से पुलिस ने बरामद किया है और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है।
पुलिस ने बताया की घटना रविवार शाम की है। जब युवक (विकास 40) पुत्र रामचंद्र निवासी पंजाबी बाग सहारनपुर यूपी अपने साथियों के साथ हरिद्वार कार से घूमने आया था। सभी यहां गोविंदपुरी घाट पर गंगनहर में नहाने के लिए पहुंचे। युवक स्नान करने के लिए गंगनहर में उतरा और उसका साथी मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगा। इसी बीच रेलिंग पार करने के बाद आगे की तरफ तैरते हुए जाने लगा। कुछ ही दूरी पर पहुंचकर वह पहले रेलिंग के करीब आया, लेकिन फिर पानी के बहाव में आकर कुछ ही सेकेंड में डूबकर लापता हो गया।
ये पूरी घटना वीडियो में भी कैद हो गई है । सोमवार की दोपहर विकास का शव पथरी पावर हाउस से बरामद हो गया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।