कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर रविवार को लालपुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में कार सवार पुरानी दिल्ली के संतनगर निवासी वंश चावला (15) की मौत हो गई, वहीं अन्य पांच लोग घायल हो गए। एक घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है की सभी लोग चकराता घूमने के बाद दिल्ली लौट रहे थे। पुलिस ने बताया की हादसा सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए रील बनाने के दौरान हुआ है ।

थाना प्रभारी कालसी दीपक धारीवाल ने बताया दिल्ली से आपस में रिश्तेदार दो परिवार घूमने के लिए चकराता आए थे। कार में छह लोग सवार थे। वे वापस दिल्ली लौट रहे थे। लालपुल के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना पर पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। सभी को 108 इमरजेंसी एंबुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने वंश चावला को मृत घोषित कर दिया।
मोहित कपूर के पैर में फैक्चर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया, अन्य घायलों का उपचार साहिया अस्पताल में ही चल रहा है। परिवार के सदस्यों ने बताया कार अचानक अनियंत्रित हो गई थी, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि रील बनाने के दौरान कार अनियंत्रित हुई थी।