प्रदेश के रुड़की शहर में रविवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। हादसे में कार की चपेट में आकर युवती की मौत के मामले में पुलिस ने चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली है। इसके जरिए आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार खंजरपुर निवासी हंसराज ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी कीर्ति शहर के वर्धमान अस्पताल में काम करती थी। सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे वह ड्यूटी पर जा रही थी।
सेंटर प्वाइंट होटल के पास पहुंचने पर तिराहे पर आई एक कार ने उसकी बेटी को कुचल दिया। उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार के नंबर के आधार पर आरोपी चालक को चिह्नत कयया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।