लापती हुई युवती प्रेमी के साथ एक होटल में मिली


अल्मोड़ा में लापता हुई लड़की अपने प्रेमी के साथ होटल में बरामद हुई। लापता युवती ने प्रेमी संग चुपके से विवाह कर लिया। चार दिन बाद युवती को प्रेमी के साथ पुलिस ने होटल में बरामद किया। गुमशुदगी दर्ज होने पर उसके स्वजनों को सुपुर्द किया गया। युवती ने विवाह का हवाला देकर युवक के साथ रहने की बात कही है।

दन्यां थाने में बीते 26 अगस्त को एक व्यक्ति ने अपनी 19 वर्षीय पुत्री के अचानक लापता होने के संबंध में शिकायत की थी। पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी व्यक्ति का कोई पता नहीं चला । बीते बुधवार को पुलिस को युवक और युवती के अल्मोड़ा स्थित एक होटल में रहने की सूचना मिली। इसके बाद युवती को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।