वोटर हेल्पलाइन एप से घर बैठे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम

लोकसभा चुनाव में मतदाता की सुविधा के लिए वोटर हेल्पलाइन एप का विकल्प भी दिया गया है।जिसके जरिये मतदाता अब घर बैठे ही न सिर्फ मतदाता रजिस्टर चेक कर सकते हैं, बल्कि वोटर लिस्ट में अपना नाम है या नहीं, यह भी जान सकते हैं।
अभी तक मतदाताओं को अपनी मतदाता पर्ची के लिए बीएलओ या पार्टियों के कार्यकर्ताओं पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता अपनी फोटोयुक्त मतदाता पर्ची निकाल सकते हैं। मतदाता को एप के माध्यम से अपने मतदान केंद्र की भी पूरी जानकारी मिल जाएगी। गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड किया जा सकता है।